चने में उर्वरक प्रबंधन

फसल सिफारिशें
रबी फसल – चना

सुझाव
कम और ज्यादा तापमान हानिकारक है।

गहरी काली और मध्यम मिट्टी में बोनी करें।

मिट्टी गहरी,भुरभुरी होना चाहिए।

प्रमाणित और अच्छी गुणवत्ता, अच्छी अकुंरण क्षमता वाले बीजों का उपयोग करें। अपने क्षेत्र के लिए अनुमोदित किस्मों का उपयोग करें।

मध्य प्रदेश में अक्टूबर के मध्य में बोनी करना चाहिए।

यदि सिंचाई उपलब्ध हो तो नवम्बर तक बोनी की जा सकती है।

बीज शोधन के तीन दिन पहले बीज उपचार करना चाहिए।

राइज़ोनियम से बीज शोधन करना चाहिए।

यदि सल्फर और जिंक की कमी हो तो सल्फरयुक्त उर्वरकों और जिंक की उचित मात्रा डालना चाहिए।

सुझाव के अनुरूप ही उर्वरकों का उपयोग करें।

मिट्टी को ढीली और भुरभुरी करने के निदाई गुडाई करना चाहिए।

बुआई के 30 से 35 दिन बाद तक खरपतवार नियंत्रण करना चाहिए।

यदि लौह की कमी हो तो एक हेक्टेयर में 3 किलो फेरस सल्फेट 600 मि.ली. टीपोल 600 लीटर पानी में छिडके।

पानी का जमाव हो तो जल निकास की ब्यवस्था करें।

कीडों से बचाव हेतू अनुकूल उपाय करें।

चने के साथ निम्नलिखित फसलें इस अनुपात में उगाए
चने और कुसुम 6:2 के अनुपात में
चने और सरसों 6:2 के अनुपात में
चने और अलसी 6:4 के अनुपात में
चने और सुरजमूखी 6:4 के अनुपात में

जब फली का रंग पीले से भुरा हो जाए तब कटाई करनी चाहिए।

कटाई के बाद फसल को अच्छी तरह सुखाए।

उर्वरक प्रबंधन
चना एक दलहनी फसल है जो वायुमण्डल से नाइट्रोजन को स्थरीकरण की क्षमता रखते है।

फसल को कुछ नाइट्रोजन जीवाणु से मिल जाती है।

बाकी नाइट्रोजन खाद इत्यादि से मिल जाती है।

20:50-60 :40 किलो एन.पी.के. प्रति हेक्टेयर का उपयोग बुआई के समय करें।

हर तीन साल में 15 से 20 बैलगाड़ी सड़ी गली खाद डालना लाभदायक रहेगा।

अत्याधिक नाइट्रोजन से पौधे तो बढ़ते है परन्तु उपज कम हो जाती है।

अंकुरण की अवस्था में नाइट्रोजन की कमी नहीं होना चाहिए जिससे नाइट्रोजन स्थरीकरण जीवाणु अच्छी तरह विकसित हो जाए।

सिंचाई प्रबंधन
चने की खेती असिंचित फसलों के रूप में होती है, इसलिए अगर एक सिंचाई उपलब्ध हो तो हल्की सिंचाई की जा सकती है।
अगर एक सिंचाई उपलब्ध हो तो फूल आने के पहले करनी चाहिए जिससे अच्छे फूल आए और अधिकतम उपज हो।

Related Posts

धान की फसल में उर्वरकों का संतुलित प्रयोग एवं विधि

उर्वरकों का प्रयोग मृदा परीक्षण के आधार पर ही करना उपयुक्त है। यदि किसी कारणवश मृदा का परीक्षण न हुआ तो उर्वरकों का प्रयोग निम्न प्रकार किया जायः स्थितिः सिंचित…

Read more

कीट प्रबंधन – सिंचित धान

कीट – ट्राईपोराइज़ा इंसर्टुलस प्रचलित नाम – तना छेदक क्षति आई.पी. एम कीट अवरोधी प्रजातियों जैसे रत्ना,जयश्री, दीप्ती, साकेत, विकास इत्यादि की बुआई करें। नत्रजन युक्त उर्वरकों का उचित व…

Read more

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

You Missed

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Scheme) मुफ्त बिजली योजना

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Scheme) मुफ्त बिजली योजना

भविष्य के लिए कृषि: इन्टरनेट ऑफ थिंग्स तथा आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से डिजिटल कृषि को प्रोत्साहन प्रदान करना

भविष्य के लिए कृषि: इन्टरनेट ऑफ थिंग्स तथा आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से डिजिटल कृषि को प्रोत्साहन प्रदान करना

देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू : नोटिफिकेशन जारी , गैर मुस्लिम पाकिस्तान,बांग्लादेश, और अफगान शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी।

देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू : नोटिफिकेशन जारी , गैर मुस्लिम पाकिस्तान,बांग्लादेश, और अफगान शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कपड़ा क्षेत्र को हरसंभव सहयोग का वादा किया

प्रधानमंत्री मोदी ने कपड़ा क्षेत्र को हरसंभव सहयोग का वादा किया

किसानों का प्रदर्शन एक मौत के साथ हिंसक हो गया है, पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा ‘राष्ट्रपति शासन की कोशिश’

किसानों का प्रदर्शन एक मौत के साथ हिंसक हो गया है, पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा ‘राष्ट्रपति शासन की कोशिश’

MSP पर सरकार का कॉन्ट्रैक्ट प्रस्ताव…किसानों को मंजूर या न मंजूर

MSP पर सरकार का कॉन्ट्रैक्ट प्रस्ताव…किसानों को मंजूर या न मंजूर