मुख्यमंत्री श्री चौहान 28 जून को मेधावी छात्र-छात्राओं को करेंगे लेपटॉप राशि का वितरण

भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड पर होगा समारोह 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 28 जून को मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन समारोह में छात्र-छात्राओं को भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड पर लेपटॉप की राशि वितरित करेंगे। लेपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम दोपहर 12 बजे होगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में मौजूद रहेंगे। समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोपाल भार्गव, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी और आदिम-जाति और अनुसूचित-जाति कल्याण राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य भी मौजूद रहेंगे।

समारोह में शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के 18 हजार 578 विद्यार्थी को प्रति विद्यार्थी 25 हजार रुपये के मान से लेपटॉप खरीदने के लिये 46 करोड़ 44 लाख 50 हजार रुपये की राशि वितरित की जायेगी। मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना में लाभान्वित विद्यार्थियों में अनुसूचित-जाति वर्ग के 5,873, अनुसूचित-जनजाति वर्ग के 2,373 विद्यार्थी, अन्य पिछड़ा वर्ग के 5,617 और सामान्य वर्ग के 4,715 विद्यार्थी शामिल हैं।

समारोह में माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 85 प्रतिशत अथवा इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को लेपटॉप के लिये राशि दी जा रही है। अनुसूचित-जाति एवं अनुसूचित-जनजाति वर्ग के विद्यार्थी के लिये हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 75 प्रतिशत अथवा इससे अधिक अंक लाने पर लेपटॉप खरीदने के लिये राशि दी जा रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.