ENG vs BAN LIVE: जो रूट ने शतक पूरा किया, इयोन मोर्गन का अर्धशतक, इंग्‍लैंड जीत की ओर

लंदन: चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मैच में मेजबान इंग्‍लैंड का मुकाबला बांग्‍लादेश की टीम से हो रहा है. इंग्‍लैंड के आमंत्रण पर पहले बैटिंग करते हुए बांग्‍लादेश की टीम ने 50 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 305 रन का स्‍कोर खड़ा किया है. बांग्‍लादेश की टीम के लिए जहां तमीम इकबाल ने 128 रन की यादगार पारी खेली वहीं विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम 79 रन बनाने में सफल रहे. तमीम इकबाल और मुशफिकुर रहीम ने तीसरे विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी की.इस तरह मैच में जीत के लिए इंग्‍लैंड के सामने 50 ओवर्स में 306 रन बनाने की कठिन चुनौती है.46 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर दो विकेट खोकर 290 रन है. जो रूट 119 और कप्‍तान इयोन मोर्गन 71 रन बनाकर नाबाद हैं. जेसन रॉय एक रन और एलेक्‍स हेल्‍स 95 रन बनाकर आउट हुए.

पहले 10 ओवर : तीसरे ही ओवर में इंग्‍लैंड को झटका
इंग्‍लैंड की पारी के दौरान बांग्‍लादेश की ओर से पहला ओवर कप्‍तान मशर्फे मुर्तजा ने फेंका जिसमें दो रन बने. दूसरे ओवर में स्पिनर शाकिब अल हसन को आक्रमण पर लाया गया, ओवर में हेल्‍स के चौके सहित चार रन बने. पारी के तीसरे ओवर में कप्‍तान मुर्तजा टीम के लिए सफलता लेकर आए जब उन्‍होंने जेसन रॉय (1 रन, आठ गेंद) को मुस्‍तफिजुर रहमान से कैच करा दिया. रॉय का खराब फॉर्म यहां भी जारी रहा. उनका पिछली छह वनडे पारियों का स्‍कोर 0, 20, 1, 8, 4 और 1 रन (आज का) रहा है. पारी के 5वें ओवर में हेल्‍स ने मुर्तजा को दो चौके जड़कर स्‍कोर को गति दी. इस ओवर में 10 रन बने. पहला विकेट जल्‍द गिरने के बावजूद इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों ने शुरुआती 19 ओवर में रन गति पांच रन प्रति ओवर के आसपास रखी. इस दौरान रन बनाने का जिम्‍मा मुख्‍य रूप से हेल्‍स के पास रहा. 10वें ओवर में मुर्तजा ने अपने ट्रंप कार्ड मुस्‍तफिजुर का आक्रमण पर लगाया लेकिन हेल्‍स ने दूसरी ही गेंद पर चौका जमा दिया. 10 ओवर के बाद स्‍कोर 51/1

11 से 20 ओवर: हेल्‍स-रूट की शतकीय साझेदारी
इंग्‍लैंड के दोनों बल्‍लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी पूरी होने के बावजूद वांछित रन औसत लगातार बढ़ता जा रहा था. ऐसे में इंग्‍लैंड अपनी प्रमुख जोड़ी हेल्‍स और रूट से बड़ी और तेजतर्रार साझेदारी की उम्‍मीद लगाए हुए था. ये दोनों वर्ल्‍डकप 2015 के बाद से इंग्‍लैंड के लिए 1400 से अधिक रन की साझेदारी निभा चुके हैं. पारी के 17वें ओवर में रुबेल को चौका लगाकर हेल्‍स ने अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्‍होंने 52 गेंदों का सामना कर सात चौके जमाए. 20 ओवर के बाद स्‍कोर एक विकेट पर 110 रन था. हेल्‍स 59 और रूट 47 रन बनाकर क्रीज पर थे. 20 ओवर के बाद स्‍कोर 110/1.

21 से 30 ओवर : 95 रन की पारी खेलकर हेल्‍स आउट
शतकीय साझेदारी के बावजूद मुस्‍तफिजुर रहमान का इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाज आसानी से सामना नहीं कर पा रहे थे. उनकी ओर से फेंके गए पारी के 21वें ओवर में महज तीन रन बने. इस दौरान रूट के खिलाफ एलबीडब्‍ल्‍यू की नजदीकी अपील भी हुई. इस ओवर की भरपाई हेल्‍स-रूट ने शाकिब के अगले ओवर में एक चौका, एक छक्‍का सहित 15 रन बटोरकर की. ओवर की आखिरी गेंद पर रूट का अर्धशतक पूरा हुआ. उन्‍होंने 59 गेंदों का सामना करके चार चौके लगाए. बांग्‍लादेशी गेंदबाजों में से महज मुस्‍तफिजुर ही इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर पा रहे थे. पारी का 25वां ओवर उन्‍होंने फेंका जिसमें महज तीन रन बने. 25 ओवर के बाद स्‍कोर 138 रन था और बाकी के 25 ओवर्स में मेजबान टीम को 168 रन की जरूरत थी. ऐसे समय जब हेल्‍स-रूट की साझेदारी बांग्‍लादेश के लिए मुसीबत बन रही थी, 28वें ओवर में लेग ब्रेक बॉलर शब्‍बीर रहमान टीम के लिए सफलता लेकर आए. उनकी गेंद पर चौका और छक्‍का लगाने के बाद हेल्‍स (95रन, 86 गेंद, 11 चौके, दो छक्‍के) अतिरिक्‍त खिलाड़ी संजामुल को कैच थमा बैठे. हेल्‍स और रूट ने दूसरे विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी की. 30 ओवर के बाद स्‍कोर 177/2.

31 से 40 ओवर: हेल्‍स के आउट होने के बाद रन गति पड़ी धीमी
हेल्‍स के आउट होने के बाद इंग्‍लैंड की रनगति में गिरावट आई.पारी के 31वें ओवर में (गेंदबाज रुबेल) में महज दो और 32वें ओवर (गेंदबाज मोसाद्दक) में पांच रन बने. इस कारण वांछित रन रेट 6.75 से ऊपर पहुंच गया था. रुबेल की ओर से फेंके गए पारी के 33वें ओवर में 6 रन बने. पारी के 36वें ओवर में मुर्तजा की गेंद पर मोर्गन के खिलाफ कैच की अपील की गई, लेकिन टीवी अम्‍पायर ने तमीम इकबाल के लिए कैच को खारिज कर दिया. ओवर तेजी से निकलते जा रहे थे और इंग्‍लैंड के खाते में पर्याप्‍त रन नहीं आ पा रहे थे. रूट शतक के करीब पहुंचने के बाद धीमे पड़ रहे थे. 40 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर 231/2.

बांग्‍लादेशी पारी : पहले 10 ओवर में धीमी बैटिंग
इंग्‍लैंड के लिए गेंदबाजी की शुरुआत क्रिस वोक्‍स ने की. पहला ओवर मैडन रहा.मार्क वुड की ओर से फेंके गए पारी के दूसरे ओवर में एक वाइड सहित दो रन बने. मैच के पांचवें ओवर में लगातार दो चौके लगाकर सौम्‍य सरकार ने बल्‍ले का मुंह खोला. इस ओवर में आठ रन बने. पांच ओवर के बाद बांग्‍लादेश का स्‍कोर बिना विकेट खोए 14 रन था. सौम्‍य सरकार 10 और तमीम तीन रन बनाकर नाबाद थे. पारी के सातवें ओवर में इंग्‍लैंड को सौम्‍य सरकार का विकेट मिल सकता था लेकिन मोईन अली ने एक आसान कैच ड्रॉप कर दिया. 10 ओवर के बाद बांग्‍लादेश के खाते में महज 36 रन जमा थे. संतोष की बात यह थी कि टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया था. 10 ओवर के बाद स्‍कोर 36/0.

11 से 20 ओवर : बल्‍लेबाजों ने तेजी से रन जुटाए
इंग्‍लैंड की पारी का 11वां ओवर जैक बॉल ने फेंका इसमें सौम्‍य सरकार ने एकाएक गेयर बदलते हुए एक छक्‍का और दो चौके जड़ दिए. ओवर में 16 रन बने और इसने बांग्‍लादेश के समर्थकों को कुछ जश्‍न मनाने का मौका दे दिया. इसी ओवर में बांग्‍लादेश 50 रन के पार पहुंच गया. पारी के 12वें ओवर में हरफनमौला बेन स्‍टोक्‍स इंग्‍लैंड के लिए पहली कामयाबी लेकर आए. उन्‍होंने सौम्‍य सरकार (28 रन, 34 गेंद, चार चौके, एक छक्‍के) को स्‍थानापन्‍न खिलाड़ी बेयरस्‍टॉ से कैच कराया. नए बल्‍लेबाज इमरुल कायेस ने आते ही आक्रामक तेवर अपनाए और स्‍टोक्‍स की गेंदों पर दो चौके जमाए. इसमें से एक चौका बल्‍ले का किनारा लेकर गया. 20वें ओवर में प्‍लंकेट इंग्‍लैंड के लिए दूसरी सफलता लेकर आए जब उन्‍होंने इमरुल कायेल (19रन, 20 गेंद, तीन चौके) को मार्क वुड के हाथों कैच करा दिया. 20 ओवर के बाद स्‍कोर 97/2,

21 से 30 ओवर: तमीम के आगे इंग्‍लैंड के गेंदबाज बेअसर
22वें ओवर में तमीम इकबाल ने प्‍लंकेट की गेंद पर चौका लगाकर वनडे करियर का अपना 37वां अर्धशतक पूरा किया. उन्‍होंने इस दौरान 71 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए. अर्धशतक पूरा करने के बाद तमीम ने 25वें ओवर में मोईन अली को बेहतरीन छक्‍का भी लगाया. पारी के 26वें ओवर में तमीम ने प्‍लंकेट को भी दो चौके लगाए. इस ओवर में 11 रन बने. इस समय तमीम की आक्रामक बल्‍लेबाजी के चलते बांग्‍लादेश का स्‍कोर तेजी से बढ़ रहा था. तमीम और रहीम की जोड़ी बांग्‍लादेश के लिए उम्‍मीद बनी हुई थी. 30 ओवर के बाद स्‍काेर 159/2.

31 से 40 ओवर: तमीम ने शतक पूरा किया
इस दौरान हुआ खेल पूरी तरह से बांग्‍लादेश के बल्‍लेबाजों तमीम इकबाल और मुशफिकुर रहीम ने नाम रहा. इंग्‍लैंड का कोई भी बल्‍लेबाज इन दोनों पर असर नहीं छोड़ पाया. पारी के 39वें ओवर में तमीम ने करियर का नौवां वनडे शतक पूरा किया.इस दौरान उन्‍होंने 124 गेंदों का सामना करके 11 चौके और एक छक्‍का लगाया. तमीम ने रिकॉर्ड बनाते हुए चैंपियंस ट्रॉफी की पहली ही पारी में शतक लगाते हुए ए. कैंपबेल, सचिन तेंदुलकर, असांका गुरुसिंघे, सईद अनवर, मोहम्‍मद कैफ, उपुल थरंगा और शिखर धवन जैसे बल्‍लेबाजों कूे साथ अपना नाम शामिल कराया. इससे पहले मुशफिकुर का अर्धशतक 48 गेंदों पर चार चौकों की मदद से पूरा हुआ. 40 ओवर के बाद बांग्‍लादेश 233/2

41 से 50 ओवर: एक ही ओवर में आउट हुए तमीम, रहीम
आखिरी के 10 ओवर्स में बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाजों ने स्‍कोर को तेजी से बढ़ाया. शतकीय साझेदारी पूरी करने के बाद इन दोनों ने जोरदार बल्‍लेबाजी की. मोइन खान के फेंके 41वें ओवर में 8 रन बने. इसके अगले ओवर में तमीम ने मार्क वुड को छक्‍का जमा दिया. ओवर में 10 रन बने. तमीम की देखादेखी रहीम ने भी 44वें ओवर में आक्रामक रुख अपनाते हुए जैक बॉल की लगातार दो गेंदों पर दो चौके लगाए. पारी के 45वें ओवर में एल.प्‍लंकेट टीम के लिए दो सफलता लेकर आए. इसके सहारे इंग्‍लैंड मैच में एक हद तक वापसी करने में सफल रहा. प्‍लंकेट ने पहले शतक बनाने वाले तमीम इकबाल (128 रन, 142 गेंद, 12 चौके, तीन छक्‍के) को बटलर से कैच कराया और फिर अगली ही गेंद पर रहीम (79 रन, 72 गेंद, आठ चौके) को हेल्‍स के हाथों कैच करा दिया. हालांकि वे हैट्रिक पूरी नहीं कर पाए. पारी के 47वें ओवर में शाकिब (10 रन, आठ गेंद, दो चौके) जैक बॉल के शिकार बन गए. उनका कैच स्‍टोक्‍स ने लपका. आखिरी के तीन ओवर में शब्‍बीर ने बल्‍लेबाजी की बागडोर अपने हाथ में लेते हुए 50 ओवर में स्‍कोर छह विकेट पर 305 रन तक पहुंचा दिया. शब्‍बीर पारी के आखिरी ओवर में आउट हुए. उन्‍होंने 15 गेंद पर तीन चौकों की मदद से 24 रन बनाए. शब्‍बीर का विकेट प्‍लंकेट के खाते में गया. मोसादेक हुसैन 2 और मेहमूदुल्‍लाह 6 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्‍लैंड के लिए लियाम प्‍लंकेट सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्‍होंने 59 रन देकर चार विकेट लिए. जैक बॉल और बेन स्‍टोक्‍स को एक-एक विकेट मिला.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं..
इंग्लैंड :इयोन मोर्गन (कप्तान), एलेक्‍स हेल्‍स, जेसन रॉय, जो रूट, बेन स्‍टोक्‍स, जोस बटलर, मोईन अली, क्रिस वोक्‍स, एल. प्‍लंकेट, मार्क वुड और जैक बॉल.

बांग्लादेश : मशर्फे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरुल कायेस, मुशफिकुर रहीम ,शाकिब अल हसन, शब्बीर रहमान, महमुदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, रूबेल हुसैन.

  • Related Posts

    प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Scheme) मुफ्त बिजली योजना
    • March 18, 2024

    प्रधानमंत्री श्री…

    Read more

    Continue reading
    भविष्य के लिए कृषि: इन्टरनेट ऑफ थिंग्स तथा आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से डिजिटल कृषि को प्रोत्साहन प्रदान करना
    • March 18, 2024

    दूरसंचार इंजीनियरिंग…

    Read more

    Continue reading

    Leave a Reply

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    जैविक खेती

    तुलसी की खेती से किसान कमा रहे लाखों

    • October 24, 2018
    • 46 views
    तुलसी की खेती से किसान कमा रहे लाखों

    खेत का प्राकृतिक टॉनिक – हरी खाद

    • June 3, 2017
    • 32 views
    खेत का प्राकृतिक टॉनिक – हरी खाद

    खेती उजाड़ता कृषि प्रधान भारत

    • March 3, 2017
    • 62 views
    खेती उजाड़ता कृषि प्रधान भारत

    रवि विपणन सीजन 2017-18 में 330 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदी का लक्ष्य

    • February 25, 2017
    • 49 views
    रवि विपणन सीजन 2017-18 में 330 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदी का लक्ष्य

    सरकारी योजनाओ व कार्यक्रमों की किसानो के लिए मार्गदर्शिका

    • February 21, 2017
    • 50 views
    सरकारी योजनाओ व कार्यक्रमों की किसानो के लिए मार्गदर्शिका

    कीड़े-मकोड़े फसल की पैदावार को अत्यधिक क्षति पहुँचाते हैं

    • February 15, 2017
    • 45 views
    कीड़े-मकोड़े फसल की पैदावार को अत्यधिक क्षति पहुँचाते हैं