4 thousand 157 nomination papers submitted in Madhya Pradesh

Assembly General Election-2018

Bhopal: विधानसभा चुनाव-2018 की अधिसूचना जारी होने के बाद 2 नवम्बर से नामांकन की अंतिम तिथि 9 नवम्बर तक कुल 4 हजार 157 नामांकन-पत्र जमा कराये गये हैं। नामांकन-पत्र जमा करने वालों में पुरूष 3 हजार 767, महिला 385 एवं अन्य 5 शामिल हैं। सबसे अधिक नामांकन पत्र रीवा में 214 एवं सबसे कम नामांकन पत्र उमरिया और अलीराजपुर में 21-21 नामांकन-पत्र जमा कराये गये हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्योपुर जिले में 32, मुरैना 112, भिण्ड 148, ग्वालियर 124, दतिया 46, शिवपुरी 95, गुना 69, अशोक नगर 63, सागर 148, टीकमगढ़ 114, छतरपुर 131, दमोह 79, पन्ना 51, सतना 171, रीवा 214, सीधी 73, सिंगरौली 53, शहडोल 49, अनूपपुर 49, उमरिया 21, कटनी 76, जबलपुर 151, डिंडोरी 24, मंडला 38, बालाघाट 110, सिवनी 70, नरसिंहपुर 43, छिंदवाड़ा 137, बैतूल 90, हरदा 25, होशंगाबाद 64, रायसेन 75, विदिशा 94, भोपाल 159, सीहोर 73, राजगढ़ 74, आगर-मालवा 42, शाजापुर 52, देवास 76, खंडवा 50, बुरहानपुर 27, खरगोन 108, बड़वानी 57, अलीराजपुर 21, झाबुआ 51, धार 95, इन्दौर 126, उज्जैन 123, रतलाम 77, मंदसौर 66 और नीमच जिले में 41 नामांकन पत्र जमा कराये गये हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment is processed.

EnglishenEnglishEnglish