पटना में सनातन महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान रविवार को बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री भी यहां पहुंचे और उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश में गजवा ए हिंद चाहते हैं. हम भगवा ए हिंद चाहते हैं. मैं किसी एक पार्टी का नहीं हूं, जिस पार्टी में हिंदू हैं उसी पार्टी का हूं.
Disclaimer: The content of this post is sourced from external sites and is for informational purposes only. All rights and credits belong to the original authors and publishers.