हिन्दी दिवस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान विद्वानों को प्रतिष्ठा सम्मानों से अलंकृत करेंगे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के साहित्य के क्षेत्र में स्थापित प्रतिष्ठा सम्मानों के अलंकरण समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। समारोह में मुख्यमंत्री देश के मूर्धन्य साहित्यकारों एवं लेखकों को राष्ट्रीय मैथिलीशरण गुप्त सम्मान, राष्ट्रीय शरद जोशी सम्मान एवं हिन्दी भाषा सम्मानों से विभूषित करेंगे। समारोह की अध्यक्षता संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पटवा करेंगे। अलंकरण समारोह 14 सितम्बर की शाम 5.30 बजे समन्वय भवन में होगा।

समारोह में राष्ट्रीय मैथिलीशरण गुप्त सम्मान से श्रीमती मालती जोशी, डॉ. विश्वनाथ तिवारी एवं श्री कमल किशोर गोयनका विभूषित होंगे। राष्ट्रीय शरद जोशी सम्मान से श्री गोपाल चतुर्वेदी, डॉ. सूर्यबाला लाल, श्री प्रेम जनमेजय और श्री नर्मदा प्रसाद उपाध्याय विभूषित होंगे। सम्मान के रूप में दो-दो लाख की राशि, सम्मान पट्टिका, शॉल-श्रीफल प्रदान किया जायेगा।

इसी समारोह में विविध अनुषंगों में स्थापित हिन्दी भाषा सम्मानों में सूचना प्रौद्योगिकी सम्मान से माइक्रोसॉफ्ट इण्डिया, निर्मल वर्मा सम्मान से श्री तेजेन्द्र शर्मा, फादर कामिल बुल्के सम्मान से डॉ. हेमराज सुंदर, गुणाकर मुले सम्मान से श्री हरिमोहन और हिन्दी सेवा सम्मान से प्रो. ओकेन लेगो सम्मानित होंगे। इस सम्मान में एक-एक लाख रुपये की राशि, सम्मान पट्टिका और शॉल-श्रीफल प्रदान किये जायेंगे।

समारोह में संस्कृति विभाग ने व्यंग्यकार स्व. श्री शरद जोशी की बेटी बानी एवं रिचा को भी आमंत्रित किया। वे समारोह में शामिल होने क्रमश: कर्नाटक एवं मुम्बई से भोपाल आ रही हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.