जीएसटी काउंसिल ने 66 वस्तुओ पर घटाये रेट: तिरपाल, काजु, आचार और ट्रैक्टर के टायर होंगे सस्ते

जीएसटी काउंसिल ने 66 वस्तुओ पर घटाये रेट: तिरपाल, काजु, आचार और ट्रैक्टर के टायर होंगे सस्ते
नई दिल्ली, 12 जून: जीएसटी काउंसिल ने रविवार राजधानी दिल्ली मे हुई बैठक मे एक अहम फैसला लिया है, जिसमे आम आदमी के रोजमरा की जिंदगी मे उपयोग मे आने वाली वस्तुओं पर जीएसटी रेट कम किया गया है। इनमें मे कृषि के संलग्न वस्तु जैसे काजु, पैकेड फूड, मसाले, सोस और ट्रैक्टर के टायर शामिल है।

वित्त मंत्री और जीएसटी काउंसिल के चेयरमैन अरूण जेटली ने बताया कि, कमेटी के सुझाव के बाद 66 वस्तुओ पर टेक्स कम किया गया है। 133 वस्तुओ पर विचार करने का प्रस्ताव मिला था और आज जिस वस्तु पर हम टैक्स चुका रहे है उन तमाम वस्तुओं पर पहले कि तुलना मे जिएसटी का रेट काभी कम है जिससे महंगाई पर लगाम कसने मे सहायता मिलेगी।

18 जून को होगी जीएसटी की अगली बैठक

जेटली ने बताया कि जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक अगले रविवार को होगी, जिस मे ई-वे बिल समेत बाकी मुद्दो पर निर्णय लिया जायेगा।

 वस्तुपुराना रेटनया रेटकमी
प्‍लास्टिक तिरपाल281810
 काजु12510
 आचार18126
 अगरबत्ती12510
 काजल281810
 डेन्टलवेक्स281810
ईन्सुलिन12510
बच्चो के लिए ड्राइंग बुक12012
 स्कूल बैग281810
 कटलेरी18126
ट्रैक्टर के टायर281810
पैकड फूड18126

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.