Krishi Sahayak news
किसान भाईयों के लिए राहत भरी खबर है क्योंकि ट्रैक्टर व कृषि उपकरण खरीदना बहुत ही आसान हो गया है। किसान अब ट्रैक्टर व अन्य कृषि उपकरणों को “खेती गाड़ी एप्प” द्वारा घर बैठे खरीद-बेच सकते हैं। किसानों को इसके लिए अपने स्मार्ट फोन में खेतीगाड़ी नामक एप्प को डाउनलोड करना होगा। खेतीगाड़ी एप गुगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जो पूरी तरह मुफ्त है। जिसके जरिये भारत के क्रेता, बिक्रेता व निर्माता एक ही प्लेटफार्म पर अपने संवाद स्थापित कर अपने मन पसंद मॉडल के ट्रैक्टर व कृषि उपकरण को खरीद व बेच सकते हैं। “खेतीगाडी.कॉम” पर अपने पुराने ट्रैक्टर और औजारों के विज्ञापन पोस्ट कर सकते है और ट्रेक्टर खरीदने के लिए लोन और इन्सुरांस की पूरी जानकारी खेतीगाड़ी एप्प पर दी गयी है│ साथ ही विक्रेता और एजेंट के लिए “खेतीगाड़ी सेलर एप” विकसित किया गया है, जिसके द्वारा उनका पुराने ट्रेक्टर का स्टॉक आसानी से ग्राहकों तक पहुंचाया जा सकता है│ इस एप की मदद से कृषि मशिनिकरण से जुड़ी अनेक जानकारियां भी प्राप्त की जा सकती है। जिससे किसान जागरूक हो सके और अपने बजट के हिसाब से ट्रैक्टर व उपकरण खरीद सके। आपको बताते चले कि इस एप की मदद से खरीद बिक्री का कार्य कुछ ही मिनटों में आसानी से हो जाएगा। किसानों को बाजारों व एजेंसियों के चक्कर न काटने पड़े इस हेतु ही इस एप को लांच किया गया है।
Download Khedibaadi Android App
Download