दतिया में 50 लाख से बनेगी सर्व-सुविधायुक्त आधुनिक सब्जी मण्डी – डॉ. मिश्रा

सब्जी विक्रेताओं ने किया गृह मंत्री का सम्मान

भोपाल: गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दतिया में 50 लाख रुपये की लागत से सर्व-सुविधायुक्त आधुनिक सब्जी मण्डी का निर्माण कराया जायेगा। डॉ. मिश्रा सब्जी विक्रेताओं द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सब्जी मण्डी का आधुनिकीकरण किया जाकर विक्रेताओं को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराई जायेंगी।

डॉ. मिश्रा ने सब्जी विक्रेताओं का सम्मान के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दतिया की सब्जी मण्डी को 50 लाख रुपये की लागत से आधुनिक सब्जी मण्डी के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बहु-मंजिला सब्जी मण्डी डिजाइन की जाये। डॉ. मिश्रा ने कहा कि सब्जी मण्डी में नवीन चबूतरों के साथ बिजली, शीतल पेयजल और शेड के निर्माण भी किये जायेंगे।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार सहित श्रीमती रजनी पुष्पेन्द्र रावत,
श्री योगेश सक्सेना, श्री बलवीर कुशवाहा, श्री अतुल भूरे चौधरी और अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.