राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने बाँटे बिजली बिल माफी के प्रमाण-पत्र

राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने आज यहाँ वार्ड-25 में सरल बिजली बिल स्कीम में पात्र हितग्राहियों को बिजली बिल माफी और संबल योजना में असंगठित श्रमिकों को पंजीयन प्रमाण-पत्र प्रदान किये।

राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि सरकार ने गरीबों को एक रुपये किलो गेहूँ, चावल और नमक देने की शुरूआत की है, केन्द्र सरकार ने उज्जवला योजना के माध्यम से गरीब महिलाओं को धुएँ से मुक्ति दिलाई है और प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को नि:शुल्क पक्के आवास उपलब्ध करवाए हैं। प्रदेश में 6 करोड़ लोगों को एक रुपये किलो गेहूँ और चावल उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान/निकाह योजना ने गरीबों को बेटी के विवाह की चिंता से मुक्त किया है। लाड़ली लक्ष्मी योजना में 28 लाख कन्याएँ लाभान्वित हो चुकी हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि संबल योजना में पंजीकृत परिवारों के बच्चों की फीस सरकार भरती है। इनके इलाज का खर्च भी सरकार वहन कर रही है। महिलाओं को गर्भवती परिस्थिति में 4 हजार रुपये और प्रसव पर 12 हजार रुपये दिये जा रहे हैं। दुर्घटना में मृत्यु पर 4 लाख, सामान्य मृत्यु पर 2 लाख रुपये तथा अपंगता पर एक लाख रुपये की सहायता दी जा रही हैं। अंत्येष्टि के लिए 5 हजार रुपये भी दिये जा रहे हैं। बिजली का बिल हर माह 200 रुपये तक पक्का कर दिया गया है।

कार्यक्रम में स्थानीय जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.